
आरंग। संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती के जन्मदाता दादा नकुल देव ढीढी जी की 111 वीं जयंती 12 अप्रैल को आरंग पालिका के वार्ड क्रमांक 16 ढ़ीढ़ी चौक बैहार में मनाई गई। स्व. नकुलदेव ढीढी जी की प्रतिमा में पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद स्व. नकुलदेव डीढ़ी जी की जीवन संघर्ष विषय पर संगोष्ठी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने जैत खाम में पूजा अर्चना कर स्व नकुल देव ढीढी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सामाजिक विकास संगठन सतनामी समाज आरंग जिला रायपुर (छ.ग.) ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब के नाम पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन को ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड क्र 16 में रंगमंच भवन बनवाने की मांग की, साथ ही दादा नकूलदेव ढ़ीढ़ी के आदमकद स्थापित मूर्ति को सामाजिक बंधुओं द्वारा नगर पालिका परिषद आरंग को समर्पित किये जाने संबधी पत्र भी सौपा तथा निवेदन किया कि अब से इस मूर्ति को नगर पालिका आरंग अपने अधिपत्य में लेवे और इनके संरक्षण करे तथा उनके जन्मतिथि व पूर्ण तिथि पर प्रतिवर्ष सामाजिक चिंतन का आयोजन निरंतर करायें।
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमती बिंदु हिरामन कोसले, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार, वार्ड क्र 16 के पार्षद सेवती तोषण साहू, अशोक चंद्राकर, डॉ दाऊ लाल साहू, दिनेश चंद्राकर सहित भाजपा कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।