छत्तीसगढ़बीजापुर

CG breaking: बीजापुर दंतेवाड़ा एनकाउंटर में हार्डकोर नक्सली अनिल पुनेम ढेर, बीजापुर आईईडी ब्लास्ट का था मास्टरमाइंड

बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर में एनकाउंटर के बाद पुलिस का सर्चिंग अभियान शनिवार को खत्म हो गया. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. तीनों नक्सलियों की पहचान बीजापुर और बस्तर पुलिस ने कर ली है. बीजापुर में फोर्स ने नक्सलियों के अंबेली ब्लास्ट का बदला ले लिया. इस ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हुए थे. सभी जवानों की शहादत का बदला लेते हुए फोर्स ने अंबेली ब्लास्ट के मास्टरमाइंड नक्सली अनिल पुनेम को ढेर कर दिया.

बीजापुर मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली ढेर: बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जिन तीन नक्सलियों को मार गिराया है. उनमें 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर अनिल पुनेम शामिल है. इसके अलावा नक्सली पालो पोड़ियाम का भी काम तमाम हो गया है. माओवादी दीवान मड़कम भी इस एनकाउंटर में खत्म हुआ. माओवादी अनिल पुनेम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जबकि नक्सली पालो पोड़ियाम और दीवान मड़कम पर एक एक लाख रुपये का इनाम था.

मारे गए नक्सलियों की जानकारी: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस एनकाउंटर में जो नक्सली मारे गए हैं. उनमें अनिल पुनेम, एसीएम, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर है. इसके अलावा दो और नक्सली मारे गए हैं. बस्तर आईजी ने इन नक्सलियों पर कितने केस दर्ज हैं उसके बारे में भी जानकारी दी है.

नक्सल कमांडर अनिल पुनेम: गंगालूर, मिरतुर, भैरमगढ़ एवं जांगला में 20 केस दर्ज, दंतेवाड़ा में 2 केस दर्ज हैं. बीजापुर में 5 स्थाई वारंट लंबित है.
नक्सली पालो पोड़ियाम: इसके खिलाफ जांगला, मिरतुर, भैरमगढ़ और गंगालूर में 05 केस दर्ज है.

नक्सली दीवान मड़कम: इसके खिलाफ जांगला, मिरतुर, भैरमगढ़ और नेलसनार में 4 केस दर्ज है.

नक्सलियों से मिले हथियारों की जानकारी: बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों से फोर्स ने कई हथियार बरामद किए हैं. इसमें 12 बोर की दो रायफल, 5 राउंड कारतूस, 315 बोर की एक रायफल और विस्फोटक सामग्री मिले हैं. इसके साथ साथ माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य और कई दैनिक जरूरत की चीजें मिली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button