
रायपुर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) रायपुर ने छत्तीसगढ़ के 29 जिलों के लिए दो अलग-अलग मौसम अलर्ट जारी किए हैं। अगले 3 घंटों में आंधी, बिजली और हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किए गए हैं। लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
8 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश-
IMD के अनुसार रविवार 13 अप्रैल को शाम 5.30 बजे जारी अलर्ट रात 8.30 बजे तक वैध है। बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली और सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर कम ऊंचाई वाली बिजली, 30-40 किमी प्रति घंटा हवाएं और बारिश की संभावना है। तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा ज्यादा होने के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
21 जिलों में आंधी और हल्की बारिश-
दूसरा अलर्ट 13 अप्रैल को शाम 6 बजे जारी हुआ, जो रात 9 बजे तक लागू रहेगा। इसमें बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर और महासमुंद में आंधी, बिजली और हल्की बारिश का अनुमान है।
यलो अलर्ट के तहत लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने किसानों, मछुआरों और ग्रामीण इलाकों के लोगों से खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे और ऊंची जगहों से बचने को कहा है। जिला प्रशासन को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।