
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ग्राम लमना, तहसील पोड़ी उपरोड़ा के हीरालाल राजवाडे और चोटिया गांव के जयपाल दास दीवान ने विवेक कुमार यादव नामक व्यक्ति पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में नौकरी दिलाने के बहाने 4 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है.
हीरालाल ने अपनी शिकायत में बताया कि विवेक कुमार यादव ने खुद को पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता के रूप में पेश किया और अपनी गाड़ी पर “पीडब्ल्यूडी छ.ग. शासन” लिखवाकर भरोसा जीता. उसने पोड़ी उपरोड़ा में स्कूल निरीक्षण के दौरान दोनों को सब इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने का लालच दिया. इसके बाद रायपुर के घड़ी चौक में कई बार मुलाकात कर उसने विभिन्न बहानों से 50,000, 1,50,000, 1,00,000 और 1,00,000 रुपये लिए.
9 अप्रैल 2025 को जब दोनों पीडब्ल्यूडी कार्यालय कोरबा पहुंचे, तो पता चला कि उन्हें दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी है. शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना, रायपुर में विवेक कुमार यादव के खिलाफ धारा 318(4), 336(3), 340(1), और 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र और आरोपी के परिचय पत्र की छायाप्रति को सबूत के तौर पर जब्त किया है. पीड़ितों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.