
रायपुर। राजधानी से सटे कन्हैरा गांव में 6 गायों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि गायों की मौत वेस्ट मटेरियल खाने की वजह से हुई है, हालांकि अभी तक मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना उरला थाना क्षेत्र की है, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और गौ सेवक मौके पर मौजूद रहे।
गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गौठानों को बंद कर देने की वजह से मवेशियों को चारा-पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि कचरा फेंकने की लापरवाही और सरकारी तंत्र की उदासीनता इसके लिए जिम्मेदार है। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ चारे और पानी की समस्या आती है। उन्होंने गौ-पालकों से अपील की कि वे अपनी गायों की देखभाल करें। उन्होंने बताया कि सरकार ने बेसहारा पशुओं के लिए गौ-आभ्यारण्य योजना शुरू की है, जहां घुमंतू गायों को रखा जाएगा।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि इस घटना को लेकर सरकार से जवाब मांग रहे हैं।