आरंग
ग्राम पंचायत देवरी में धूमधाम से मनाया गया माँ कर्मा जयंती

आरंग : ग्राम पंचायत देवरी के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती चेतन टेकचंद साहू माँ कर्मा जयंती मे शामिल होकर माता कर्मा का आशीर्वाद लिये। ग्राम देवरी मे ग्रामीण साहू समाज द्वारा माँ कर्मा जयंती का आयोजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,
इस अवसर पर सरपंच चेतन टेकचंद साहू के साथ वार्ड पंच दुलारी साहू, मोहित कुमार साहू, लता साहू, बिसाखा साहू, प्रमिला साहू, साहू समाज देवरी के अध्यक्ष सुकालु साहू, सचिव मन्नू साहू, कोषाध्यक्ष ईश्वरी साहू, चूलेश साहू, त्रिलोक साहू यादराम साहू, परदेसी साहू, दामोदर साहू, रामगोपाल साहू, दिलीप, वासुदेव, जामा, रोहित, रामावतार साहू, दुलारु साहू त्रिलोचन साहू सहित गांव के लोग सम्मिलित हुए और पूजा अर्चना कर गांव के विकास के लिए आशीर्वाद लिए।