
आरंग। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब अपने साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत इस बुधवार 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे स्थित विधायक कार्यालय पहुँचे। वहाँ क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए सरपंच एवं ग्रामीणजनों से उन्होंने भेंट की और उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी।
जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांव में व्याप्त पेयजल संकट की जानकारी दी, वहीं अन्य पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को भी विधायक के समक्ष रखा।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि “जनता की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं, हम हर संभव प्रयास करेंगे कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध कराई जा सकें।”
इस दौरान कई ग्रामीणों ने व्यक्तिगत समस्याएं भी साझा कीं, जिन पर भी विधायक ने तत्परता से संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे लगातार जनसमस्याओं को सुनने और समाधान हेतु प्रयासरत रहते हैं, जो एक जनप्रतिनिधि के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत करता है।