अक्षय तृतीया पर लाएं ये खास चीजें, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी…

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया का पर्व धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। यह दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली यह तिथि स्वयं सिद्ध मुहूर्त है, जिसमें किए गए सभी काम सफल होते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस पावन दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के भोग अर्पित किए जाते हैं।
ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी को उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग लगाने से पूरे साल घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती और सुख-समृद्धि बनी रहती है, तो आइए यहां देवी के प्रिय भोग के बारे में जानते हैं।
मां लक्ष्मी के प्रिय भोग
- खीर: खीर मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। अक्षय तृतीया के दिन गाय के दूध से बनी खीर में केसर, मेवे और इलायची डालकर भोग लगाना शुभ माना जाता है। इससे मां खुश होकर सुख-शांति का वरदान देती हैं।
- हलवा: सूजी या आटे का हलवा भी मां लक्ष्मी को अर्पित किया जा सकता है। देवी को इसे चढ़ाने से घर में बरकत बनी रहती है।
- श्रीफल: नारियल को श्रीफल कहा जाता है और यह मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन नारियल या उससे बनी मिठाई का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इसे अर्पित करने से घर में धन की कमी नहीं रहती है।
- कमल गट्टे: कमल गट्टे मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं। पूजा में इनका प्रयोग और भोग लगाने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
- सफेद रंग की मिठाई: मां को सफेद रंग की मिठाई जैसे पेड़ा या बर्फी भी चढ़ाया जा सकता है। इससे घर में शांति और समृद्धि बनी रहती है।
- तुलसी दल: भोग में तुलसी दल अवश्य डालें, क्योंकि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों को ही तुलसी बेहद प्रिय हैं।
भोग का महत्व
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को उनका प्रिय भोग अर्पित करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में कभी धन, धान्य, सुख और समृद्धि की कमी नहीं होती है। यह दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उत्तम माना जाता है। ऐसे में इस दिन माता रानी की श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा करें और उन्हें उनकी प्रिय चीजें चढ़ाएं। इससे पूरे साल आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।