
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का दोहरा रुख लोगों को परेशान कर रहा है। जहां एक ओर भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त किया है, वहीं दूसरी ओर तेज हवाओं के साथ बारिश राहत दे रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मेघ-गर्जन और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। रविवार को राजधानी रायपुर में सुबह तेज धूप की संभावना है, जबकि शाम को हल्की बारिश हो सकती है।
शनिवार को रायपुर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अंबिकापुर और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन दिनों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बावजूद कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है।
रायपुर में रविवार को दिन का तापमान 41 डिग्री और रात का 28 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में तापमान में हल्की वृद्धि के साथ कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। तेज धूप और गर्मी के बीच बारिश कुछ राहत दे सकती है।