समधी बना प्रेमी! 4 बच्चों की मां बेटी के ससुर संग फरार, बेटे और पड़ोसियों ने खोले सभी राज

यूपी। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज के पारंपरिक रिश्तों को आईना दिखा दिया है। यहां एक चार बच्चों की मां अपने समधी (बेटी के ससुर) के साथ फरार हो गई है। यह घटना न सिर्फ एक परिवार को बिखेर गई, बल्कि पूरे इलाके में हलचल मचा दी है।
दातागंज थाना क्षेत्र निवासी ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी ममता का अपनी बेटी के ससुर शैलेंद्र के साथ पिछले काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति का दावा है कि ममता पहले भी तीन बार शैलेंद्र के साथ भागने की कोशिश कर चुकी थी, मगर हर बार उसे समय रहते रोक लिया गया। इस बार 11 अप्रैल की रात को वह जेवरात, नकदी और घर का जरूरी सामान लेकर शैलेंद्र के साथ फरार हो गई।
पड़ोसियों की गवाही बनी सबूत
पड़ोसियों के अनुसार, ममता का पति लंबे समय तक घर से बाहर रहता था। इस दौरान ममता अकसर शैलेंद्र को घर बुलाती थी। रिश्तेदार होने के कारण किसी को संदेह नहीं हुआ, लेकिन शैलेंद्र का देर रात आना और सुबह चुपचाप निकल जाना गांव में चर्चा का विषय बन गया था।
बेटे ने देखी थी मां की हरकतें
पीड़ित पति ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उनका बेटा एक दिन ममता को शैलेंद्र के साथ आपत्तिजनक हालत में देख चुका था। विरोध करने पर ममता और शैलेंद्र में झगड़ा हुआ था। बेटे की इस चेतावनी के बाद ममता ने मौका देखकर आखिरकार फरार होने का कदम उठा लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
दातागंज पुलिस ने पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी केके तिवारी ने बताया कि 17 अप्रैल को शिकायत मिली थी, जिसके बाद दोनों फरार व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने इसे “घोर कलयुग” करार देते हुए चिंता जाहिर की है। इस मामले की तुलना हाल ही में अलीगढ़ में सास और दामाद के भागने की घटना से भी की जा रही है।
बिखरता परिवार और मासूम बच्चे
इस घटना से ममता के पति और चार बच्चे बुरी तरह टूट चुके हैं। पति का कहना है कि अब बच्चों के भविष्य की चिंता उसे खाए जा रही है। समाज में इस घटना ने रिश्तों की मर्यादा और पवित्रता को लेकर गहन बहस छेड़ दी है।