बेटी की शादी के 2 दिन बाद पेड़ से झूलती मिली पिता की लाश, हाथ पर लिखा मिला मोबाइल नंबर…

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से अधेड़ का शव बरामद हुआ. शव होने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक शख्स का नाम अमृतलाल साहू था और वो मध्य प्रदेश के थाना बिजुरी के कोठी गांव का रहने वाला था. 17 अप्रैल को ही अमृतलाल साहू की बेटी का विवाह हुआ था. बेटी की शादी में मृतक पिता ने दिल खोलकर खर्च किया था.
बेटी की शादी के बाद मिली पिता की लाश
17 अप्रैल को बेटी की शादी के बाद अगले दिन 18 अप्रैल की रात से अमृतलाल साहू घर से गायब था. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. 19 अप्रैल को रेलवे स्टेशन के सामने एक पेड़ पर लटकी उनकी लाश मिली. शव की पहचान गायब अमृतलाल साहू के रुप में हुई. शव के हाथों पर मोबाइल नंबर लिखा था. पुलिस ने जब लिखे नंबर पर डायल किया तो फोन अमृतलाल के घर वालों ने उठाया.
शव की पहचान हो चुकी है मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला है. बॉडी को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान हाथ पर लिखे फोन नंब से हुई. जांच जारी है. हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच जारी है: मनीष तिवारी, एएसआई, कोतवाली
नशे का आदि था मृतक
परिजनों के मुताबिक मृतक अमृतलाल साहू नशे का आदि था. बेटी की शादी में भी उसने हैसियत से ज्यादा कर्ज लेकर खर्च किया. ज्यादा खर्ज हो जाने के कारण भी वो दबाव में था.