नेशनल/इंटरनेशनल

UPSC सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे को मिला पहला स्थान, अभी देखें अपना परिणाम

नई दिल्ली। देशभर में लाखों युवाओं का सपना होता है UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास कर देश की सेवा करना। अब 2024 बैच के लिए यह सपना सच होने के बेहद करीब है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 का फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया है।

शक्ति दुबे ने इस साल पहला स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास कर इंटरव्यू तक का सफर तय किया। अब रिजल्ट के साथ ही यह साफ हो गया है कि किसका सपना साकार हुआ किसका नहीं।

रिजल्ट डाउनलोड करने योग्य PDF फॉर्मेट में आया है। इसमें सफल अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रैंक, कैटेगरी और फाइनल अंक होंगे।

17 अप्रैल को इंटरव्यू खत्म, अब रिजल्ट की बारी

सिविल सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट 17 अप्रैल को समाप्त हो गए थे। इसके बाद मेडिकल जांच भी नई दिल्ली के अधिकृत अस्पतालों में करवाई गई, जो चयन प्रक्रिया का आखिरी चरण है। 22 अप्रैल को फाइनल रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है।

IAS, IPS समेत 25 से ज्यादा सेवाओं में होगी नियुक्ति

इस साल UPSC ने कुल 1056 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। यह नियुक्ति IAS, IPS, IFS समेत ग्रुप A और B की सेवाओं में होगी। फरवरी 2024 में अधिसूचना जारी होने के बाद लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया, और करीब 3000 अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे।

ऐसे चेक करें UPSC CSE Final Result 2024-25

  • वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में UPSC CSE Final Result 2024 लिंक पर
  • PDF डाउनलोड करें
  • अपना रोल नंबर सर्च करें
  • भविष्य के लिए फाइल को सेव करें

टॉपर्स की रैंक और स्कोर भी होंगे जारी

रिजल्ट के साथ-साथ UPSC टॉपर्स के स्कोर और रैंकिंग की पूरी जानकारी भी जारी करेगा, जिससे अन्य उम्मीदवारों को भी प्रेरणा मिल सके।

UPSC रिजल्ट के साथ बदलती है जिंदगी!

यह रिजल्ट सिर्फ एक लिस्ट नहीं, बल्कि उन उम्मीदवारों के वर्षों की मेहनत, त्याग और समर्पण का नतीजा होता है। UPSC फाइनल रिजल्ट के साथ ही कई घरों में खुशियों की लहर दौड़ती है और देश को अपने नए IAS, IPS, और IFS अधिकारी मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button