पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता खत्म…पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने लिए बड़े फैसले

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और अन्य लोग शामिल हुए.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ अहम घोषणाएं की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता फिलहाल रोक दिया गया है और साथ ही अटारी बॉर्डर पर चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया गया है।
भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद
भारत ने पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि अब तक जो पाकिस्तानियों को वीजा जारी किए गए थे, वे सभी रद्द किए जा चुके हैं।
48 घंटे में पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत
इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि जो पाकिस्तानियां भारत में है उन्हें 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा।