गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बर्खास्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही। शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, मरवाही में पदस्थ संविदा सहायक शिक्षक (विज्ञान) युगल किशोर दिनकर को छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी, जीपीएम द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि सहायक शिक्षक युगल किशोर दिनकर द्वारा संस्था में अध्ययनरत छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने से संबंधित ख़बरें 19 अप्रैल को प्रसारित हुई थीं। इसके अलावा कार्यालय, पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सूचना दी गई कि सहायक शिक्षक युगल किशोर दिनकर के विरूद्ध थाना मरवाही में विभिन्न धाराओं तथा पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। एवं विवेचना के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।