
आरंग। बुधवार को शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला में प्रतिवर्षानुसार संकुल स्तरीय मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा ने सभी को आगामी सत्र में नए संकल्प एवं नवाचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने आयोजन कर्ता संकुल प्राचार्य रवि शर्मा एवं संकुल समन्वयक हरीश दीवान को बधाई दी तथा आगामी कार्य योजना जाति प्रमाण पत्र, अपार आईडी पर फोकस करते हुए सुशासन शिविर आयोजित होने की बात कही तथा शिक्षक को राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा की उच्च कार्यालय एवं शासन की गाइड लाइन के अनुसार सकारात्मक कार्य करना हम सब का दायित्व है उन्होंने सभी से बच्चों के हित में चुनौती लेने की भी बात कही, वही संकुल प्राचार्य रवि शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्रीयकृत परीक्षा में सभी का सहयोग बेहतर रहा तथा आगे भी अपडेट रहने को कहा, संकुल समन्वयक दीवान ने सभी प्रधान पाठक गण एवं शिक्षकों का विधायक गुरु खुशवंत साहेब द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र एवं लेखनी देकर सम्मानित किया तथा बतौर सीएसी दीवान ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी शिक्षक कार्य करे एवं विद्यालय को बेहतर बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक गण नरसिंह दास मानिकपुरी, तारामती बंजारे, लक्षण लहरी, अरविंद वैष्णव, दिगंबर बरिहा, के के साहू आदि ने हास्य विनोद के साथ अपने खट्टे मीठे अनुभव भी शेयर किए तत्पश्चात समन्वयक हरीश दीवान ने सभी को संकुल भोज के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर संकुल समन्वय गण जितेंद्र शुक्ला, रोशन चंद्राकर, पोखन साहू, सुनील पटेल, अभिषेक तिवारी, योगेश्वर साहू एवं शिक्षक गण सी एल एनेश्वरी बबीता लहरे, सुंदर साहू, सौरभ साहू, विनोद यादव, सीमा वर्मा, कृष्णा चंद्राकर, लोमेश्वरी चंद्राकर, नीता कन्नौजे, विमला चौहान, प्रभा जलक्षत्रि, हेमा बंजारे, मनीलाअग्रवाल, रामनारायण कन्नौजे, नोहर लाल यादव, कोमल सिंह राठौर, राजेश साहू, वर्षा चंद्राकर की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक तारकेश्वर डडसेना, पुनेस्वर साहू, लायक सिंह डहरिया, भूषण जलक्षत्री, हितेश साहू, अनीता साहू, सुशील लहरी, दुकलहीन यादव, रजनी साहू, मध्यान भोजन स्व सहायता समूह, कार्यक्रम का संचालन सीएसी हरीश दीवान व आभार संकुल प्राचार्य रवि शर्मा ने किया।