CG ब्रेकिंग : नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन! शांति वार्ता के लिए फिर लिखा पत्र, सैन्य अभियान को की तुरंत रोकने की अपील

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर पिछले चार दिनों से चल रहे व्यापक नक्सल विरोधी अभियान के बीच माओवादी संगठन ने शांति वार्ता के लिए सरकार से गुहार लगाई है। माओवादी संगठन के उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने एक प्रेस नोट जारी कर तत्काल युद्धविराम और नक्सल विरोधी अभियान को रोकने की मांग की है।
रूपेश ने अपने बयान में कहा कि शांति वार्ता शुरू करने के लिए एक महीने का युद्धविराम आवश्यक है, ताकि हिंसा को रोका जा सके और बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके। उन्होंने सरकार से इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया है। यह अपील ऐसे समय में आई है, जब बीजापुर के कर्रेगट्टा पहाड़ी क्षेत्र में 20,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने 1,000 से ज्यादा नक्सलियों को घेर रखा है, जिसे देश का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान माना जा रहा है।
हालांकि, बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने स्पष्ट किया कि सरकार ने माओवादियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई अन्य के घायल होने की आशंका है। नक्सलियों की यह अपील बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच आई है, जहां डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, सीआरपीएफ और कोबरा जैसे विभिन्न बल शामिल हैं।