नेशनल/इंटरनेशनल

BIG NEWS: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की बड़ी कारवाई: 6 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट से गिराए

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की. जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट से गिराए गए है. लश्कर आतंकी आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद के घर पर कार्रवाई की गई. जैश के आतंकी अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर हर बार आरोप लगते हैं और यह बर्दाश्त नहीं है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जांच की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर पाकिस्तान की फौज ने लगातार दूसरे दिन LoC पर गोली बारी की। भारतीय फौज ने इसका जवाब दिया। नुकसान की खबर नहीं हैं।

भारत सरकार ने सभी मीडिया हाउस के लिए एडवाइजरी जारी की है कि डिफेंस ऑपरेशन और फोर्स के मूवमेंट की कवरेज न करें। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकवादियों के घर गिराए जा चुके हैं। सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एक्शन लिया।

द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले के 3 दिन बाद अटैक की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। हमले के बाद सबसे पहले TRF ने ही इसकी जिम्मेदारी ली थी।

गुजरात में शनिवार सुबह 1000 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में घुसपैठियों पर कार्रवाई की। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि घुसपैठियों की जल्द से जल्द पहचान करें और उन्हें वापस उनके देश भेजें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button