
कोरबा। जिला शतरंज संघ और आर्जवम फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता जो दिनांक 15/05/2025 से 19/05/2025 तक बेमेतरा में आयोजित होगी जिसमें जिला स्तरीय सलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01/05/2025 दिन गुरुवार को होटल साईं मंगलम बालको में प्रायोजित है।
प्रतियोगिता 5 कैटेगरी अंडर -7,9,11,13,15 में होगा जिसमें 7 वर्ष,9 वर्ष,11 वर्ष,13 वर्ष और 15 वर्ष के कोई भी लड़का, लड़की जो कोरबा जिला का निवासी है इस प्रतियोगिता में भागीदारी ले सकते है,प्रत्येक कैटेगरी से 2- 2 बालक बालिका प्रतिभागी का सलेक्शन किया जाएगा जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा जिला का प्रतिनिधत्व करेंगे।
पंजीयन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 है, पंजीयन के लिए निम्नलिखित व्यक्तियों से संपर्क करके पंजीयन राशि देकर बच्चों का पंजीयन करा सकते है।
प्रतियोगिता में पंजीयन कराने के लिए इन नंबरों में संपर्क करें-
- जितेंद्र साहू :- 9754808023
- राकेश सोनी :- 9630032282
- एल एन श्रीवास :- 7869456345