छत्तीसगढ़बलरामपुर

जंगली सूअर समझकर शिकारी ने साथी को ही मार दी गोली, मौत के बाद आरोपी हिरासत में…

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के डिंडो चौकी क्षेत्र से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. जंगली सूअर के भ्रम में शिकारी ने भरमार बंदूक से अपने ही साथी को गोली मार दी। जिससे उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई. गोली उसकी पीठ में लगी जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।

बता दें कि डिंडो चौकी अंतर्गत ग्राम बेलसर निवासी मुकेश कुमार आयाम 18 वर्ष ने इसी वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को वह गांव के ही राजेंद्र पंडो 40 वर्ष के साथ विमलापुर, बेलकोता जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने गया था। दोपहर को सभी जंगल में अलग-अलग सूअर की खोजबीन में लगे थे।

इसी बीच झाडिय़ों के बीच से आवाज आई तो राजेंद्र पंडो ने उसे जंगली सूअर समझकर भरमार बंदूक (Shoot by gun) से गोली चला दी। लेकिन गोली छात्र मुकेश कुमार आयाम को लगी। गोली लगते ही मुकेश वहीं गिर गया और चिल्लाने लगा। जब राजेंद्र पंडो वहां पहुंचा तो वह छटपटा रहा था। इसी बीच उसकी मौत हो गई।

घटना से व्यथित राजेंद्र पंडो सीधे गांव पहुंचा और मुकेश के परिजनों व गांव वालों को घटनाकी सूचना दी। इसके बाद परिजन व ग्रामीण जंगल में पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि मुकेश औंधे मुंह गिरा पड़ा है। उसकी पीठ में गोली लगी थी। देर शाम मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई थी।

इधर मृतक मुकेश के परिजनों व ग्रामीणों ने रातभर शव का पहरा किया। उन्हें आशंका थी कि कहीं कोई जंगली जानवर शव को न खा ले। शनिवार की सुबह त्रिकुंडा थाना व डिंडो चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सूचना पर एसडीओपी बाजीलाल सिंह भी घटना स्थल पहुंचे। फिर शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

मामले में पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पंडो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भरमार बंदूक भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि जंगली सूअर होने के भ्रम में आरोपी राजेंद्र पंडो ने गोली चलाई थी। उसे जरा भी अंदेशा नहीं था कि झाडिय़ों के बीच छात्र मुकेश है। इस मामले में पुलिस अन्य लोगों  के बारे में भी पता कर रही है कि दोनों के साथ और कौन-कौन जंगल में शिकार करने गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button