नेशनल/इंटरनेशनल

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से उठा-पटक चल रही है. ऐसे में पिछले कई महीनों में आईपीओ बाजार में सन्नाटा रहा है. लेकिन, आने वाले हफ्ते में फिर से एक बार आईपीओ बाजार में चहल-पहल देखने को मिलेगी. आगामी सप्ताह में 5 नए इश्यू मार्केट में ओपन होंगे, जिसमें से 1 मेनबोर्ड आईपीओ है और बाकी 4 एसएमई सेक्टर के हैं.

Ather Energy Limited IPO
Ather Energy का आईपीओ एक मेनबोर्ड का आईपीओ होगा, जो कि सोमवार 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इसमें 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी अपने IPO के जरिए कुल 2,981.06 करोड़ जुटाना चाह रही है, जिसमें 2,626.30 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होंगे और 354.76 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये तय किया है और इसमें न्यूनतम निवेश 14,777 रुपये का है.

एसएमई सेक्टर का आईपीओ
आगामी हफ्ते में एक आईपीओ मेन बोर्ड सेगमेंट का है. वहीं, 4 आईपीओ SME सेगमेंट का होगा, जिसमें Iware Supplychain Services IPO, Kenrik Industries IPO शामिल हैं. इसके साथ ही Arunaya Organics IPO और Wagons Learning IPO भी अगले हफ्ते खुलेंगे.

Iware Supplychain Services IPO
Iware Supplychain Services कंपनी का इश्यू 27.13 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ में निवेशक 28 अप्रैल 2025 से लेकर 30 अप्रैल तक पैसा लगा पाएंगे. इसका प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Kenrik Industries IPO
Kenrik Industries IPO में निवेशक 29 अप्रैल से लेकर 6 मई 2025 तक निवेश कर पाएंगे. आईपीओ के जरिए कंपनी 8.75 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस IPO का प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसमें मिनिमम निवेश 1 लाख 50 हजार रुपये का है.

Arunaya Organics IPO
Arunaya Organics आईपीओ भी अगले हफ्ते मार्केट में खुलेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 33.99 करोड़ रुपये जुटाने का है. निवेशक इस IPO में 29 अप्रैल से निवेश कर सकते हैं और 2 मई 2025 तक निवेश कर सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 55-58 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Wagons Learning आईपीओ
Wagons Learning, 38.38 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ में निवेशक 2 मई से लेकर 6 मई तक निवेश कर सकते हैं और इसका प्राइस बैंड 78-82 रुपये तय किया गया है और इसमें मिनिमम निवेश 2 लाख 62 हजार 400 रुपये का है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button