
बीजापुर। पिछले सात दिनों से बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने आधे दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। अर्धसैनिक बलों के जवान कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर जवानों के इस बड़े ऑपरेशन से नक्सलियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि इसमें कई नामी नक्सली भी शामिल है।
सरेंडर किए गए इन नक्सलियों में से 14 पर कुल 28.50 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली फायरिंग, आईडी ब्लास्ट, आगजनी जैसी हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। यह आत्मसमर्पण पुलिस के समक्ष सीआरपीएफ डीआईजी देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू की मौजूदगी में हुआ। आपको बता दें कि पिछले सात दिनों से बीजापुर और तेलंगाना के बॉर्डर पर जवानों ने नक्सलियों के गढ़ में डेरा डाला हुआ है। इस दौरान जवानों को सफलता भी मिली है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने आधे दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जवानों की इस कार्रवाई को देखते हुए नक्सलियों ने अब शांति वार्ता के लिए सरकार को पत्र भी जारी किया है।