
आरंग। मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर डॉक्टर विजय खंडेलवाल के आदेशानुसार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के निर्देशानुसार केंद्रीयकृत परीक्षा कक्षा पांचवी एवं आठवीं के परिणाम पत्रक संकुल समन्वयक गणों के माध्यम से जारी कर संबंधित स्कूलों को वितरित किए गए ताकि वे 30 अप्रैल की स्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित कर सके इस अवसर पर नोडल भास्कर प्रसाद यादव, सहायक नोडल हरीश दीवान एवं संकुल समन्वयक गण जितेंद्र शुक्ला, रोशन चंद्राकर, पोखन साहू,अमित अग्रवाल, गिरजा शंकर अग्रवाल, उगेश कुमार साहू, धनंजय साहू,सुनील पटेल, आशीष बघेल, प्रधान पाठक अरविंद कुमार वैष्णव, सहायक ग्रेड 3 पी डी मानिकपुरी आदि की उपस्थिति रही।