
रायपुर। प्रदेश में 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुकी भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को आखिरकार मौसम ने राहत दी है। बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर समेत कोरबा, कवर्धा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और अन्य क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया है।
ओलावृष्टि और आंधी ने बदला मौसम का रुख
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया। पेंड्रारोड, अंबिकापुर और बिलासपुर जैसे इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई जिलों में ओले गिरने और तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।
आज और कल भी बरसात और आंधी की संभावना
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 29 अप्रैल को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना है। बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि संभावित
हालांकि राहत के इस दौर के बाद अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना जताई गई है। यानी यह ठंडक ज्यादा लंबे समय तक टिकेगी नहीं। रायपुर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।