
आरंग। रायपुर जिलांतर्गत विकासखंड -आरंग के शासकीय प्राथमिक शाला सेमरिया संकुल केन्द्र -सेमरिया (समोदा)में प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 का केन्द्रीयकृत परीक्षा कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला सेमरिया से कु.रूपाली साहू पिता-सोमनाथ साहू ने 93 प्रतिशत अंक के साथ पूरे कक्षा में प्रथम स्थान पर रही।वहीं कु.तलिका साहू पिता-सुभाषचन्द्र साहू व कु.वीनिता यादव पिता-संतोष यादव संयुक्त रुप से 92 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा में दूसरे स्थान पर रहे। रितेश देवांगन पिता -जितेन्द्र देवांगन ने 90.50 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कु.निलम साहू चतुर्थ रही। इस परीक्षा में सेमरिया से कुल 19 विद्यार्थी शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए।3 विद्यार्थी A+ग्रेड ,13 विद्यार्थी Aग्रेड व 3 विद्यार्थी B+ ग्रेड प्राप्त किए। इस सफलता पर शाला प्रबंधन समित के अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मणी साहू व प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती धनेश्वरी ध्रुव व शिक्षक सोहन लाल देवांगन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कक्षा में टाॅपर रही रुपाली साहू ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कक्षा शिक्षक सोहन लाल देवांगन को दिया।यही बात अन्य विद्यार्थियों ने भी कही कि हमारे देवांगन सर हर विषय को इतने अच्छे से पढा़ते है कि पढा़ते समय ही सब बात समझ में आ जाती थी।वो कठिन टाॅपिक को भी बडी़ सरलता से समझाते है।व हमारे शिक्षक नियमित उपस्थित रहकर हर पीरियड लेते थे,रोज होमवर्क देते थे,बडी़ लगन व मेहनत से पढा़ते थे, हम बच्चों को हमारे सर बहुत प्यार से रखते थे व समझाते थे। इस परीक्षा परिणाम से गाँव के पालकों में भी खुशी की लहर दौड़ गयी।