
आरंग। जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकर ने बुधवार को जिलाधीश व जिला पंचायत रायपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौप कर अपने जिला पंचायत क्षेत्र के प्रमुख ग्राम पंचायतों में एक ग्राम पंचायत रीवा में व्याप्त एक अत्यंत गंभीर पेयजल समस्या की ओर आकर्षित किया।
चन्द्राकर ने जिलाधीश को सौपे ज्ञापन में बताया है कि ग्राम पंचायत रीवा, जिसकी जनसंख्या 5000 से अधिक है, विगत कई वर्षों से ग्रीष्मकाल के दौरान अत्यंत भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहा है। यह अत्यंत विडंबनापूर्ण है कि ग्राम में 60 एकड़ क्षेत्रफल में विस्तृत एक बड़ा तालाब होने के बावजूद, गांव के लोगों को प्रतिवर्ष गर्मियों में पड़ोसी गांवों से पानी लाना पड़ता है। यह स्थिति न केवल जनस्वास्थ्य के लिए संकटपूर्ण है, अपितु सामाजिक समस्याएं भी उत्पन्न कर रही है, हाल ही में एक विवाह केवल इस कारण से टूट गया कि ग्राम में पर्याप्त पेयजल सुविधा नहीं है।
ग्रामवासियों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया, किंतु अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। अतः इस समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।
पेयजल समस्या के संभावित समाधान
1. ग्राम के तालाब का वैज्ञानिक ढंग से गहरीकरण कर वर्षभर जल संचय सुनिश्चित किया जाए।
2. तालाब के जल को साफ कर ग्रामीण उपयोग हेतु नलकूप/बोरिंग एवं मोटरपंप के माध्यम से घरों तक पहुंचाने हेतु योजना बनाई जाए।
3. शासन की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण कर प्रत्येक घर को नल कनेक्शन दिया जाए।
4. वर्षा जल संचयन हेतु सामूहिक टांके/रिजर्वायर का निर्माण करवाया जाए।
5. विशेष रूप से गर्मी के मौसम हेतु टैंकर से नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए, जब तक स्थायी समाधान क्रियान्वित न हो।
चंद्राकर ने आग्रह करते हुए कहा कि ग्रामवासियों के हित में इस आवेदन को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान हेतु पहल करें, जिससे ग्राम में व्याप्त पेयजल संकट से निजात मिल सके।
–