
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित कक्षा पांचवी और आठवीं की केंद्रीकृत परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। रायपुर जिले में परीक्षा परिणामों ने उत्साहजनक तस्वीर पेश की है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय कुमार खंडेलवाल ने जानकारी दी कि जिले में कक्षा पांचवी का कुल परिणाम 95.46 प्रतिशत रहा, वहीं कक्षा आठवीं का परिणाम 86.93 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
कक्षा पांचवी में कुल 26,152 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 24,230 विद्यार्थी पास हुए। इनमें से 19,684 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 4,287 ने द्वितीय श्रेणी और 259 ने तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की। 619 विद्यार्थी केवल उत्तीर्ण श्रेणी में रहे, जबकि 1,922 विद्यार्थियों को पूरक श्रेणी में रखा गया है।
कक्षा आठवीं में 29,911 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 22,774 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। इस वर्ग में प्रथम श्रेणी में 16,189, द्वितीय श्रेणी में 5,570 और तृतीय श्रेणी में 515 विद्यार्थी पास हुए। 3,230 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में रहे, वहीं 7,637 विद्यार्थियों को पूरक आया है।
डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि परीक्षा परिणाम बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। पूरक श्रेणी में आए विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं और पुनर्परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि वे भी अगली बार पूरी सफलता के साथ आगे बढ़ सकें।