अब धोखे से भी दूसरे को नहीं जाएगा पेमेंट! सुरक्षित और पारदर्शी होगी आपकी पेमेंट…

नई दिल्ली। यूपीआई पेमेंट करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है. NPCI की ओर से लाया जा रहा फीचर 30 जून तक लागू किया जाएगा. इसके बाद से आपकी पेमेंट और भी सेफ हो जाएगी. इस फीचर के आने के बाद से आपको यह पता चल जाएगा कि पैसे किसे भेजा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेमेंट करने से पहले मोबाइल स्क्रीन पर जिसको आप पेमेंट कर रहे हैं उसका नाम आ जाएगा. यह नाम CBS ( कोर बैंकिंग सॉल्यूशन) के रिकॉर्ड में दर्ज के अनुसार दिखाई देगा. इससे यूपीआई पेमेंट के दौरान होने वाली धोखाधड़ी की गुंजाइश खत्म हो जाएगी. इससे सही व्यक्ति तक पैसे ट्रांसफर होंगे.
अभी कौन सा नाम दिखता है
कुछ UPI ऐप्स लोगों को और सेलर्स को पेमेंट ऐप में उनका नाम एडिट करने का ऑप्शन देते हैं. कुछ ऐप्स QR कोड से नाम ले लेते हैं. पहले तो ऐप्स उन नामों भी दिखाते थे जो कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल होते थे. ये सभी नाम कोर बैंकिंग सॉल्यूशन में दर्ज नाम से अलग हो सकते हैं.
नए नियम में क्या बदल जाएगा
NPCI का नया नियम पर्सन टू पर्सन और P2PM दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा. पी 2 पी लेन देन उसे कहते हैं जो दो लोगों के बीच होता है. वहीं, पी2पीएम लेनदेन उसे कहते हैं जो छोटे बिजनेसमैन के साथ होता है. आपको एक उदाहरण के तौर पर बताइए तो अगर आपने किसी जनरल स्टोर, छोटी दुकान वाले को पेमेंट किया तो वो पी2पीएम कहलाता है. वहीं अगर आपने किसी दोस्त को पैसे ट्रांसफर किए तो वो पी2पी लेनदेन कहलाता है.
नाम दिखने का तरीका बदल जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए नियम से पेमेंट करने का तरीका नहीं बदलेगा, बल्कि नाम दिखने का तरीका बदल जाएगा. पेमेंट से पहले जो नाम ऐप में आएगा वो वेरिफाई नाम होगा यानी बैंकिंग रिकॉर्ड में दर्ज नाम होगा. ऐसा होने पर गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने से खतरा कम हो जाएगा और आपको पेमेंट करने में काफी आसानी होगी.