
कवर्धा। कवर्धा पुलिस ने जिले में अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों और संदिग्ध घुसपैठियों के खिलाफ गुरुवार को एक बड़ा अभियान शुरू किया। सुबह 4 बजे से शुरू हुए इस अभियान में 150 से अधिक जवानों की टुकड़ी ने शहर के गली-मोहल्लों, लॉज, होटलों और किराये के मकानों में तलाशी ली। अब तक 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जो बिना किसी वैध दस्तावेज या जानकारी के कवर्धा में रह रहे थे।
पुलिस ने किरायेदारों और बाहरी लोगों से पहचान पत्र और कवर्धा में रहने का कारण पूछा। कई लोगों के पास न तो कोई वैध दस्तावेज थे और न ही वे अपनी मौजूदगी का संतोषजनक जवाब दे सके। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी हिरासत में लिए गए संदिग्धों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है।
बाहरी संदिग्धों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे अपने किरायेदारों की पूरी जानकारी पुलिस को दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें। इस कार्रवाई से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।