बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली। बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है जिसके तहत कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि, आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरु हो चुकी है। जिसकी आखिरी तारीख 20 मई 2025 है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
1.असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट)- 250 पद
2. असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)- 250 पद
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी और बीसीए/सीएमए/आईसीडब्ल्यूए/सीएस होना चाहिए।
वहीं असिस्टेंट मैनेजर के लिए (क्रेडिट) के लिए ग्रेजुएट होने के साथ ही सीए/सीएमए/सीएस की डिग्री होनी चाहिए। फाइनेंस में एमबीए/ पीजीडीएम/पीजीडीबीएम डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वर्किंग एक्सपीरियंस भी जरूरी है।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के स्टूडेंट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 1180 रुपए, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) से 177 रुपये आवेदन फीस ली जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले यूनियन बैंक की वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
- इसके बाद “Recruitments” सेक्शन में जाएं और “Click to View Current Recruitment” पर क्लिक करें।
- यहां Specialist Officer (SO) भर्ती लिंक को चुनें और “Apply Online” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट लेकर रखें।