
आरंग। ग्राम पंचायत बोरिद में CRPF सी आर पी एफ ग्रुप समूह भिलाई द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला- बोरिद में 02 मई शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम लगाया गया, जिसमें CRPF केंप के डाक्टरों की टीम और ग्राम पंचायत बोरिद के सरपंच दिनेश कुमार गिलहरे, उप सरपंच अमन अशोक चंद्राकर, सचिव ममता साहू, पंच सौरभ चंद्राकर एवं शिक्षक जितेंद्र वर्मा, होरी लाल पटेल, रात्रे सर, चंद्राकर सर, ध्रुव सर, चंद्राकर मैडम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें अधिक संख्या में बच्चे, महिला, पुरुष, बड़े बुजुर्ग जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर उसका लाभ उठाये है। दवाइयां भी प्रदान किया।