तांत्रिक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म:भूत-प्रेत का डर दिखाकर खेत में दिया अंजाम, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

डेस्क। सूबे के मुखिया के शख्त निर्देश हैं कि महिला संबंधी अपराधों में तत्परता से कार्यवाही हो, लेकिन भोगनीपुर पुलिस अपनी अलग ही नियमावली बनाए हुए है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप में पुलिस ने न तो FIR दर्ज़ की न उसका मेडिकल कराया।
दअरसल कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तांत्रिक के द्वारा 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता हाथीपुर गांव स्थित एक ईंट भट्टे पर परिवार के साथ रहती है। बीमारी के कारण पीड़िता के पिता उसे गांव के अजय पाल के पास ले गए। अजय ने कहा कि लड़की पर भूत-प्रेत का साया है। इलाज के लिए रात में रुकने को कहा। तांत्रिक रात में पीड़िता को पूजा के बहाने खेत में ले गया।
नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म
पिता को दूर बैठने को कहकर नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें की। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने परिवार पर तांत्रिक क्रिया से मौत की धमकी दी। इसके बाद उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद डरी-सहमी पीड़िता ने 17 मार्च को अपनी भाभी को आपबीती सुनाई। परिवार भोगनीपुर थाने पहुंचा। लेकिन पुलिस ने न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही नाबालिग का मेडिकल कराया।
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंच लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उल्टा परिवार को धमकाया। आरोपी के परिवार वाले राजीनामा के लिए दबाव बना रहें हैं, थाने में सुनवाई न होने के कारण पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है, अब देखना ये है कि जिस थाने से उनको भगा दिया गया, अब उस थाने की पुलिस नाबालिक पीड़िता के साथ कैसे और क्या इंसाफ करेगी।