
आरंग। बिहार में 6 मई से 9 मई अयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब के तीन खिलाड़ियों तुलसी सोनवानी पिता महेश सोनवानी, गुंजन वर्मा पिता हेमनंदन वर्मा, शोभा लोधी पिता शत्रुघ्न लोधी का चयन छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल टीम में हुआ है. देश के सबसे बड़े खेल मंच खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों के चयन होने पर आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन, आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चन्द्राकार, वरिष्ठ सदस्य वेद प्रकाश देवांगन, अध्यक्ष अमन साहू, आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से सोमनाथ लोधी, वैभव निषाद, हिमांशु लोधी, माता पिता, नगरवासी सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.