नेशनल/इंटरनेशनल

सीमा हैदर के घर में घुसकर युवक ने की जान से मारने की कोशिश, मचा हड़कंप

डेस्क। पहगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में हैं। हर किसी के जहन में एक ही सवाल है, क्या केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर भी वापस जाएगी? हालांकि अभी तक इसको लेकर संशय बरकरार है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि सीमा हैदर पर जानलेवा हमला हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है, जब सीमा हैदर अपने घर पर थी। इसी दौरान एक बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर आया और सीमा हैदर का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश करने लगा। इस हमले से घबराई सीमा चीख पुकार मचाने लगी, जिसके बाद आस—पास में रहने वाले लोगों ने उसकी जान बचाई।

फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने गुजरात निवासी आरोपी तेजस झानी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से सीमा हैदर बेहद सुर्खियों में बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक इस वारदात में शामिल आरोपी गुजरात से बस पकड़कर यहां तक आया। जब वह सीमा हैदर के घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। उसने दरवाजे पर लात मारी, जिसके बाद सीमा ने गेट खोला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने सीमा का गला दबाने और थप्पड़ मारने की कोशिश भी की। इस बीच हल्ला और शोर मचाने पर लोग वहां इकट्ठा हो गए।

सीमा हैदर के घर में एक संदिग्ध युवक के घुसने की सूचना मिलने पर रबूपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी तेजस के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक मानसिक रोगी लग रहा है। उसका कहना है कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू करवा रखा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button