
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक तरफ जहां प्रशासन सुशासन तिहार मना रही है, वहीं दूसरी तरफ एक महिला दबंग शख्स से परेशान न्याय के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है। मामला तातापानी पुलिस चौकी का है, जहां मारपीट से परेशान मां अपनी 3 बेटियों के साथ न्याय मांग रही हैं।
पुलिस थाना की स्थापना लोगों की सुरक्षा के लिए की गई, ताकि अगर कोई भी यहां पहुंचे तो उन्हें कम से कम राहत मिल सके। लेकिन तातापानी की पुलिस कुछ और ही कर रही है। यहाँ के ग्राम बुलगाँव की रहने वाली महिला सरिता के साथ गाँव के दबँगों ने महुआ को लेकर बेरहमी से मारपीट किया था और इससे उसे काफी चोट भी लगी थी। पीड़िता ने पुलिस चौकी मे जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला है।
पीड़िता के अनुसार उस महिला और उसके तीन बेटियों के साथ मारपीट की गई थी। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने दबंग की शिकायत को भी दर्ज कर लिया, हर मामले में काउंटर केस कर दिया है। इस मामले में पुलिस एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना है कि शिकायत दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।