
दुर्ग। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस अभ्यास की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। भिलाई इस्पात संयंत्र जैसे संवेदनशील औद्योगिक क्षेत्र के चलते दुर्ग को इस मॉक ड्रिल के लिए चुना गया है। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए आज शाम संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
इस मॉक ड्रिल के दौरान एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है।
गृह मंत्रालय ने दिए सख्त निर्देश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। भारत-पाक सीमा पर युद्ध जैसे हालात बनने की आशंका के बीच गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत दुर्ग में भी यह अभ्यास किया जा रहा है।
जानिए कहां-कहां होगा मॉक ड्रिल