
अम्बिकापुर। जिले में कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम बंदना के शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा पंजियों की जांच की। उन्होंने कहा कि सभी हितग्राहियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराया जाए। राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसका ध्यान रखें, किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने राशन लेने आए हितग्राहियों से बात की, लोगों ने बताया कि दुकान समय पर खुलती है तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। राशन भी शासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य पर मिल रहा है।