आरंगछत्तीसगढ़

खमतराई में आयोजित हुआ सुशासन का पहला समाधान शिविर

  • खमतराई समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का हुआ निराकरण

आरंग। सोमवार को ग्राम पंचायत खमतराई हाई स्कूल मैदान में सुशासन तिहार के अंतर्गत तृतीय चरण का पहला समाधान शिविर जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन के मार्गदर्शन एवं एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर समाधान शिविर के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल एवं अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष टाकेश्वरीमुरली साहू ने की एवं जिला पंचायत सदस्य तारणि चंद्राकर,जनपद उपाध्यक्ष रविंद्र रिंकू चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रीति राकेश चंद्राकर,देवनाथ साहू, पुष्कर साहू, महेश साहू आदि की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए प्रशासन तत्पर है अतः उन्होंने जनमानस को प्रेरित करते हुए कहा कि खुद भी अपने अधिकार के लिए जागरूक बने उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि पात्रता है तो निराकरण अवश्य त्वरित होगा और और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा अनुसार जिला प्रशासन निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा की प्रशासन मिनिमम गवर्नमेंट के साथ मैक्सिमम गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए शिविर में लगे कैंप बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल की टीम, टीबी स्कैनिंग टेस्ट रायपुर की टीम आदि से लाभ लेने की बात कही एवं उनके निर्देशानुसार शिविर में ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस, श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड जाति प्रमाण पत्र, व्यय वंदन कार्ड, पेंशन आदि का त्वरित कार्यवाही कर समाधान किया गया।

इस अवसर पर कृषि विभाग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग सहकारिता विभाग, जल संसाधन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित 40 से अधिक विभागों की सहभागिता रही तथा सभी के प्रमुखों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी वही एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा एवं सीईओ लहरे ने प्रामाणिक रूप से जानकारी दी की ग्राम पंचायत खमतराई, अमेठी, देवरी, बेनीडीह, गुदगुदा से मांग के 1944 आवेदन एवं शिकायत के 20 आवेदन प्राप्त हुए इस प्रकार कुल 1964 आवेदनों में से सभी का निराकरण हो चुका है एवं शिविर में तत्कालीन प्राप्त 76 आवेदनों में से 75 का समाधान तत्काल किया गया। शिविर में उद्यानिकी विभाग से हितग्राही, किसानों को सब्जी मिनी कीट प्रदाय, लौकी गेंदा सीड वितरण, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्डवितरण, कृषि विभाग से स्प्रेयर वितरण, जिंक सल्फेट, धान बीज वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग से किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता किट, गोद भराई गर्भवती माताओं को एवं अन्नप्राशन संस्कार सामग्री वितरण, दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर ,ट्राई साइकिल आदि प्रदान किए गए।

इस अवसर पर सरपंच गण सती बिशन लहरी, चेतन साहू, कमलेश्वरी बंदे, यशवंत निषाद एवं उपसरपंच गण एवं पंच गण के साथ-साथ जिला स्तर के अधिकारी एसएसपी लाल उम्मेद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय खंडेलवाल एवं अन्य उच्च अधिकारी गण मनोज कुमार पैकरा, श्याम सुंदर रैदास, डीडी जोगान, शंकर लाल उईके, रजत अग्रवाल , जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे ,तहसीलदार सीता शुक्ला, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी अनंत, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एम एन वर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे, संकुल प्राचार्य रवि शर्मा, संकुल समन्वयक हरीश दीवान सुरेंद्र चंद्रसेन,अभिषेक तिवारी आदि एवं संचालन टीम अरविंद कुमार वैष्णव, महेंद्र पटेल, भूषण जलक्षत्रि, एडीओ छत्रधारी सोनकर, रोशनी तिवारी, करारोपण एवं रोजगार सहायक अधिकारी, पटवारी गण ग्राम सचिव, कोटवार आदि के साथ-साथ कोमल नारायण, टिकेश्वर लोधी, गुलाब यादव, सीताराम साहू, पूनम चंद साहू, ग्राम वासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button