छत्तीसगढ़
दुर्घटना की अद्भुत तस्वीर, लोग हैरान

भैंसा। मिली जानकारी अनुसार एक पिकअप अचानक आये वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ पर चढ़ गया जिसे देखने ग्रामीण जन पहुंचे पर सभी औचक रहे और घटना को देखने तथा समझने लगे अतएव यह जगह अचानक घटना का जगह बन गया है जिस प्रशासन को ध्यान देकर एक बेरीकेड के निर्माण की मांग रखी मुख्य रूप से मांग मोटराम धुरंधर ग्राम पटेल गामू धुरंधर ग्राम अध्यक्ष रवि तिवारी संयोजक, रामजी वर्मा, अमित धुरँधर , नोहर यादव, पीतांबर वर्मा इनेश निषाद, गैद बंछोर, दिलीप यादव, चंदन यादव, वासु वर्मा, लक्की, तुलेन्द्र आदि थे।