
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार तड़के सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है मरने वाले नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
जानकारी के अनुसार DRG, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के जवानों ने नक्सलियों को घेरा रखा है। छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज पूरी घटना की मानिटरिंग कर रहे हैं। दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह आपरेशन पर नजर रखे हुए हैं।