
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट की औपचारिक घोषणा की। कक्षा 10वीं में इशिता बाला और नमन कुमार खुंटिया ने 99.17% अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि लिव्यांश देवांगन ने 99% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर 98.83% अंकों के साथ रिया केवट, हेमलता पटेल और तिपेश प्रसाद यादव रहे।
12वीं बोर्ड के टॉपर और रिजल्ट की जानकारी:12वीं का रिजल्ट 81.87 फीसदी रहा. 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने फिर बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट अच्छा रहा है. 12वीं में कांकेर के अखिल सेन टॉपर बने हैं. मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी बनीं सेकेंड टॉपर, बेमेतरा की वैशाली साहू बनी थर्ड टॉपर
सीएम साय ने बताया कि इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 3,23,094 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें से 2,45,213 विद्यार्थी सफल हुए। इस प्रकार पास प्रतिशत 76.56% रहा। परीक्षा में 519 विद्यार्थियों की परीक्षाएं निरस्त की गईं और 16 नकल के प्रकरण सामने आए। वहीं, 40 विद्यार्थियों के लिए जांच प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री साय ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने असफल विद्यार्थियों से निराश न होने और लगातार प्रयास करते रहने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी उत्कृष्ट परिणाम के लिए धन्यवाद दिया।
छात्र और अभिभावक अपने परीक्षा परिणाम CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने इस बार वेबसाइट के सर्वर को अपडेट कर ट्रैफिक का विशेष ध्यान रखा है ताकि सभी को परिणाम देखने में किसी तरह की परेशानी न हो।