
सुकमा। तेलंगाना के वेंकटपुरम और ईडमिली पहाड़ियों के जंगल में गुरुवार को माओवादियों और तेलंगाना पुलिस की विशेष ग्रेहाउंड इकाई के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ तेलंगाना के मुलुगु जिले के वाजेडु गांव के पास सुकमा-तेलंगाना सीमा पर चल रही है। सूत्रों के अनुसार, माओवादियों द्वारा किए गए एक शक्तिशाली बारूदी सुरंग (आईईडी) विस्फोट में ग्रेहाउंड के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
बता दें कि ग्रेहाउंड की टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि माओवादी नेता और उनके दल के सदस्य वेंकटपुरम और ईडमिली पहाड़ियों के जंगली इलाके में छिपे हुए हैं। इसके आधार पर ग्रेहाउंड ने सुकमा और मुलुगु के सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान माओवादियों ने पहले आईईडी विस्फोट किया और फिर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। ग्रेहाउंड जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गई।
सूत्रों ने बताया कि आईईडी विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीन जवान मौके पर ही शहीद हो गए। घायल जवानों को तत्काल हेलिकॉप्टर से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल और चिकित्सा टीमें भेजी गई हैं। मौजूदा मुठभेड़ में माओवादियों के हताहत होने की भी खबरें हैं, लेकिन उनकी संख्या और पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।