हमेशा याद रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’…इसलिए अपने बच्चों को दिया यही नाम; देशभक्ति में लिया फैसला

पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रात बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मे 12 नवजात का नाम उनके परिवारों ने ‘सिंदूर’ रखा है। वहीं, कटिहार का परिवार अपनी बेटी को ‘सिंदूरी’ बुलाएगा।
पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक थी। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।
मां बोली- सिंदूरी को फौज में भेजूंगी
कटिहार में जन्मी बच्ची सिंदूरी के परिजन का कहना है, ‘पाकिस्तान पर हमले और उसी दिन उसी दिन बेटी के जन्म से वे सभी बेहद खुश हैं। कटिहार में बच्ची की मां राखी कुमारी के कहा-
“दो खुशी एक साथ आई हैं। घर में बेटी का जन्म और पाकिस्तान पर हमला। मैं अपनी बेटी को फौज में भेजूंगी, ताकि वह देश की सेवा करे।”
सिंदूरी के परिजन ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के साथ आम भारतीय भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। यह लम्हा सिर्फ एक नामकरण नहीं, देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की एक मिसाल बन गया है।
जन्मदिन के साथ ऑपरेशन सिंदूर का जश्न भी मनाएंगे
मुजफ्फरपुर के बोचहा प्रखंड के कन्हारा निवासी हिमांशु राज ने अपनी बहन की बेटी का नाम सिंदूर रखा है। वे हर साल अपनी बेटी के जन्मदिन के साथ ऑपरेशन सिंदूर का जश्न भी मनाएंगे।
हिंमाशु राज कहते हैं-
” पाकिस्तान पर हमले के दौरान उनकी भांजी का जन्म हुआ है। इसलिए उसका नाम इन्होंने सिंदूर रखा है। हम लोगों ने हमले का वीडियो देखा, तो बहुत अच्छा लगा है।
वहीं, बच्ची के पिता कहते हैं, नाम से भी फर्क पड़ता है। इससे बच्चे पर अच्छा असर पड़ेगा।’
बड़ा होकर देश की सेवा करेगा पोता
सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र की रहने वाली वंदना देवी ने अपने पोते का नाम सिंदूर रखा है। वंदना देवी का कहना है, ‘उनका पोता बड़ा होकर सेना में जाकर देश की सेवा करेगा।’
वहीं, मोतिहारी के फेनहारा के रहने वाले दवा कारोबारी अनिकेत कुमार ने भी अपने नवजात बेटे का नाम सिंदूर रखा है। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को उचित जवाब दिया है।
बच्ची की दादी मधु देवी कहती हैं, ‘पोता हुआ है। उसका नाम सिंदूर रखा है। क्योंकि ये नाम बहुत अच्छा लगा।’
मुजफ्फरपुर अस्पताल के नवजात शिशु विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ ने बताया, ‘कल हमारे अस्पताल में 12 बच्चों का जन्म हुआ है। लड़का हो, या लड़की हो बच्चे का नाम सिंदूर रखा गया है। ये गर्व की बात है।’