आरंगछत्तीसगढ़

सुशासन तिहार में आमोदी पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने किया लाखों रूपये के विकास कार्यों की घोषणा

आरंग। शनिवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायतअमोदी हाइ स्कूल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 10 ग्राम पंचायत की भी सहभागिता रही, इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन के माध्यम से विकसित भारत निर्माण में छत्तीसगढ़ की अधिक से अधिक भागीदारी रहेगी, उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को नमन किया एवं तात्कालिक मांगों जैसे सड़क निर्माण,मुक्तिधाम शेड,अहाता निर्माण, अतिरिक्त कक्ष आदि विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से लाखों की घोषणाएं भी की। साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवम उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग प्राधिकरण गुरु खुशवंत साहेब ने ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि शासन प्रशासन आपके द्वार में है समस्याओं को सुलझाने के लिए एवं उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं गुरु घासीदास बाबा के संदेशों से कहा कि *मनखे मनखे एक समान*अतः समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुशासन पहुंचना चाहिए उन्होंने सुशासन का अर्थ रामराज्य बताया , इस अवसर पर अन्य अतिथियों में अशोक बजाज वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष टाकेस्वरी मुरली साहू, नगर पालिका परिषद आरंग अध्यक्ष डॉ संदीप जैन, समोदा नगर पंचायत अध्यक्ष छोटेलाल सोनकर सहित अनेक जनप्रतिनिधी गणों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा व जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे ने जानकारी दी की 11 ग्राम पंचायत से प्राप्त 4800 आवेदनों पर निराकरण की कार्यवाही की गई और तत्काल प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण किया गया है।

शिविर में मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जन्म पंजीयन, डेंटल हेल्थ चेकअप, श्रम कार्ड, जाति प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस आदि तत्काल बनाए गए एवं हितग्राहियों को मत्स्य जाल एवं कीट, सब्जी बीज किट,रिपोर्ट कार्ड, व्हीलचेयर आदि वितरित किए गए इस अवसर पर सरपंच गण रणवीर कुमार ध्रुव, सोहद्रा उमेंद्र साहू, गणेश राम, कमलेश्वरी संतोष जलक्षत्रि, मधु लोकेश यादव, सरस्वती कुर्रे, अंबिका दानेश्वर धुरंधर, कुमारी बृजलाल साहू, किरण राजेश बारले एवं इंदिरा टंडन, उपसरपंच पंच गण, रोजगार सहायक, ग्राम सचिव, अन्य जनप्रतिनिधि देवनाथ साहु, देव कुमार साहू, के के भारद्वाज, गणेश साहू शेखर साहू एवं तहसीलदार सीता शुक्ला, एडिशनल सीईओ मारुति, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी विजय लक्ष्मी अनंत, महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे, नायब तहसीलदार गजानन सिदार, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, प्राचार्य आरपी साहू, प्राचार्य जे आर आल्हा, सीएसी विजय देवांगन एवं मंच संचालन टीम अरविंद कुमार वैष्णव, महेंद्र कुमार पटेल भूषण जलक्षत्रि, मनोज मुछावर के साथ-साथ ग्राम पंचायत अमोदी करमंदी, चपरीद, कुरूद, कुटेला, मोहमेला, चिखली, परसदा, सेमरिया, केसला रसौटा आदि के ग्राम वासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button