
रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़े मामले में सफलता हासिल करते हुए जानलेवा हमला करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान भुवन हरपाल और पंकज कोहड़े के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी शीतल तिवारी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बेटे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही की और आखिरकार भुवन हरपाल और पंकज कोहड़े को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रार्थी के बेटे पर चाकू से हमला किया था और उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों में भुवन हरपाल पिता धरम हरपाल उम्र 24 साल निवासी पटेल चौक थाना टिकरपारा रायपुर और पंकज कोहड़े पिता राजकिशोर कोहड़े उम्र 28 साल निवासी नंदी चौक थाना टिकरापारा रायपुर शामिल हैं।