भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरी तीर्थयात्रियों की बस, 21 की मौत, 35 से अधिक लोग घायल…

कोलंबो। श्रीलंका के सेंट्रल प्रोविंस के कोटमाले क्षेत्र में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। एक राज्य परिवहन बस, जिसमें 75 तीर्थयात्री सवार थे, पहाड़ी रास्ते पर फिसलकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, हादसा कोटमाले के गेरांडी एला क्षेत्र में हुआ, जब बस चालक ने एक तीव्र मोड़ पर बाएं मुड़ने की कोशिश की। बस दक्षिणी तीर्थस्थल कटारगामा से उत्तर-पश्चिमी शहर कुरुनेगाला की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और बारिश से गीली सड़क को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि मैकेनिकल खराबी या चालक की लापरवाही की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता बुद्धिका मनाथुंगा ने बताया कि चालक भी घायल है और उसका इलाज चल रहा है। श्रीलंका के परिवहन एवं राजमार्ग उपमंत्री प्रसन्ना गुनासेना ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख श्रीलंकाई रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी।