
आरंग। जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन के मार्गदर्शन एवं एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन में हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण राखी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सुशासन का स्वप्न देखने वाले भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के विचार आज भी प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सुशासन से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। जिससे लोगों को साय सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने बरसात में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा स्कूलों में बच्चों के नाम पर पौधरोपण करने को कहा। जिससे बच्चे उस पौधे को देखरेख करेंगे। साथ ही अनेक विभागो के अफसरो से विभागीय समस्याओं व समाधान की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जल संकट विद्युत संकट सहित सभी समस्याओं को शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सभा को संबोधित करते हुए समाधान शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कहा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल एवं भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, जिला पंचायत सदस्य भीनू सुजीत घिदौड़े, जनपद उपाध्यक्ष रवींद्र रिंकू चंद्राकर,जनपद सदस्यगण वीरेंद्र हीरवानी, सुभाशुं साहू,जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेश साहू, नगर पालिका परिषद आरंग अध्यक्ष डॉक्टर संदीप जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष नया रायपुर से टेशवंत बघेल, आरंग से देवनाथ साहू की उपस्थिति रही। इस मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, कृषि सामग्री इत्यादि सामग्री वितरण किया गया।
जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरें ने बताया कि 13 ग्राम पंचायतों से 7619 मांग तथा 145 शिकायत का आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसपर निराकरण की कार्यवाही की गई है।एवं समाधान किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय खंडेलवाल, डीएमसी के एस पटले, तहसीलदार मंदिर हसौद से विनोद साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, महिला बाल विकास परियोजना एवं नोडल अधिकारी प्रीति मिश्रा, एडिशनल सीईओ मारुति राव ,प्राचार्य गण श्रीराम भंडारू, श्रीमती सी जी परदेसी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर पंकज मेहता एवं संकुल समन्वयक प्रहलाद शर्मा, हरीश दीवान,लखेंदर बौद्ध,मंच संचालन टीम से अरविंद वैष्णव, महेन्द्र कुमार पटेल, जनपद पंचायत आरंग से एबल सिंह सिदार,नंदकुमार नारंग, डी के महोबिया,छत्रधारी सोनकर, अनिल चंद्राकर ,योगेंद्र चंद्राकर ,तेजस्विनी सिंह, शिवकुमार साहू,सरपंच गण श्रीमती भारती रात्रे, हेमकुमार मारकंडे, प्रीत कुमार जांगड़े, कौशल बंजारे, गौरव ललित शर्मा, आदिल राजेश्वरी कैलाश, धर्मेन्द्र पटेल, विक्रम बांधे, रानी सुनील डहरिया, सकुन सियाराम साहू, संतोषी ललित यादव, प्रेमीन विजय मारकंडे, सुनीता जितेंद्र साहू, दुर्गादास टंडन सहित 13 ग्राम पंचायतों की ग्रामीणों की उपस्थिति रही।