
आरंग। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक माननीय गुरु खुशवंत साहेब ने आज चंदखुरी खेल मैदान में आयोजित सुशासन तिहार 2025 – संवाद से समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर गुरु साहेब ने क्षेत्र के नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी विभिन्न समस्याओं, मांगों और शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मौके पर ही कई समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराया।
गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि — जनसमस्याओं को सुनना केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि मेरे जनप्रतिनिधि धर्म का अहम हिस्सा है। जनता के विश्वास से ही मेरी जिम्मेदारी और दृढ़ता दोनों सशक्त होती है। हर व्यक्ति की समस्या मेरे लिए एक संकल्प है, जिसका समाधान करना मेरा धर्म और दायित्व है।
समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर गुरु साहेब जी ने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और हितग्राही लाभ वितरण की वस्तुस्थिति जानी.शिविर में हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं के तहत विभिन्न सामग्री, सहायता उपकरण एवं संसाधनों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारीगण, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय कर्मचारी, समाजसेवी संस्थाएं तथा सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक व कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे। सभी ने गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व में जनसंवाद एवं समाधान की इस पहल की सराहना की और इसे जनसेवा का प्रभावी मॉडल बताया।