आरंगछत्तीसगढ़

भानसोज के सुशासन समाधान शिविर में 13 ग्राम पंचायत के हितग्राही हुए लाभान्वित

आरंग। गुरुवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानसोज के प्रांगण में जनपद पंचायत आरंग के तत्वाधान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण गुरु खुशवंत साहेब ने जनता से संवाद करते हुए कहा की प्रदेश सरकार आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है उन्होंने प्रत्येक शासकीय विभाग को प्राप्त आवेदन एवं उन पर निराकरण की कार्यवाही की जानकारी भी ली और ग्रामवासियों को बधाई भी दी तथा कहा की सुशासन से छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है वहीं जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह ने जनमानस को प्रेरित करते हुए कहा की समाधान शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ ले एवं जिला प्रशासन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि प्रशासन पारदर्शिता, जवाब देही एवं दक्षता के साथ कार्य कर रहा है इस अवसर पर हितग्राहियों को स्प्रेयर किट, कृषि सामग्री, आयुष्मान कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,अन्नप्राशन किट ,बालिका स्वच्छता किट आदि वितरित किए गए एवं एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा तथा जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे ने जानकारी दी की 8124 मांग और 116 शिकायत के आवेदन आए और कुल 8240 आवेदनों पर निराकरण की कार्यवाही की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन, एसएसपी लाल उमेंद् सिंह एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती टाकेश्वरी मुरली साहू ने भी शासन प्रशासन की कई जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने की जानकारी दी एवं शिविर में जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर, जनपद सदस्य गण श्रीमती कृष्णामहेश साहू(सभापति), श्रीमती रेखा कृपाल यादव, अमर मांडले, राजू मनहरे एवं सरपंच गण क्रमशः जगमोहन बघेल, श्रीमती किरण बाला चेलक ,श्रीमती देवकी बाई टंडन, सुश्री नेहा सोनवानी, श्रीमती नम्रता टंडन, श्रीमती कुलेश्वरी चंद्राकर ,श्रीमती हेमलता बंजारे, श्रीमती सरला राघवेंद्र वर्मा, सुभाष चंद्र बंजारे, श्रीमती ज्योति निषाद, संतपाल टंडन, श्रीमती मीना जांगड़े, श्रीमती किरण मल्होत्रा, उप सरपंच व पंच गण आदि अन्य जनप्रतिनिधी गण गोपाल वर्मा, नीरज चंद्राकर ,जगमोहन यादव, चंद्रशेखर साहू ,कृपाल यादव, मुरली साहू आदि की उपस्थिति रही। साथ ही तहसीलदार विनोद साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे, प्रीति मिश्रा, रितु परिहार, एडिशनल सीईओ मारुति राव प्राचार्य गण एस के उपरडे ,वंदना पाटिल, एस आर धृतलहरे, मंच संचालन शिक्षक गण अरविंद वैष्णव व भूषण जलक्षत्रि, संकुल समन्वयक गण धनंजय साहू, किशोर शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, शेख मोहम्मद,उगेश साहू व टूमेष कुमार देशलहरे,योगेश्वर साहू, धरम दास पाटिल,एबल सिंह सीदार,नंदू नारंग,रजनी शर्मा आदि एवं रोजगार सहायक, ग्राम सचिव, करारोपण अधिकारी, एडीओ गण,तथा भानसोज, नारा , बड़गांव, तोड़गांव, सिवनी , बकतरा, मालीडीह, डिघारी, बरछा, कुटेशर, ख़ुटेरी, संडी, गोढी आदि 13 ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button