नेशनल/इंटरनेशनल

BIG ब्रेकिंग: आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज, कश्मीर के त्राल में 3 आतंकी ढेर, टॉप कमांडर भी शामिल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के नदर, त्राल इलाके में हो रही है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं और ऑपरेशन अभी जारी है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, पुलवामा जिले में अवंतीपोरा क्षेत्र के त्राल-नादेर के एक मकान में आतंकियों के आने की खास सूचना मिली थी। इसी के साथ इलाके की नाकेबंदी और मकान की घेराबंदी की गई। घनी आबादी के मद्देनजर आसपास के मकान खाली कराए गए। उसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले आतंकियों के नाम आमिर, आसिफ शेख और यावर बताए गए हैं। इनमें आसिफ शेख के संबंध पहलगाम के एक हमलावर के साथ भी रहे हैं।

आधिकारिक बयान का इंतजार

खबर लिखे जाने के समय आधिकारिक बयान का इंतजार था। लेकिन एनकाउंटर की जगह जेसीबी मंगाकर मकान का मलबा हटाने की तैयारी को देखते हुए तीनों ही आतंकियों के मारे जाने की चर्चा थी। हालांकि, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जेके पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान एक्शन और तलाशी में लगे हुए थे। इधर, जम्मू के रियासी जिले के जंगल एरिया में भी सुबह एक्शन चल रहा था। कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने के बाद वहां घेराबंदी कर पीछा करने का काम शुरू किया गया था। हालांकि, सही पूरी जानकारी आने का इंतजार खबर लिखे जाने के समय था।

मंगलवार को शोपियां में मारे गए थे लश्कर के तीन आतंकी

इससे एक दिन पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुक्रू केलर जंगल इलाके में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। इन आतंकियों में लश्कर का शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे, सी-कैटेगरी आतंकी अदनान शफी और अहसान उल हक शेक शामिल थे। सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप , 20 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

बरामद हुए हथियार और गोला-बारूद

मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफलें, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई थी और दोपहर तक चली। मारा गया आतंकी शाहिद कुट्टे, शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा का निवासी था और मार्च 2023 में लश्कर-ए-ताइबा से जुड़ा था। वह संगठन का शीर्ष कमांडर था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। लगातार हो रही सफल मुठभेड़ों से सुरक्षाबलों ने साफ संकेत दिया है कि आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है। घाटी में चल रहे तलाशी अभियानों से आतंकी नेटवर्क पर दबाव लगातार बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button