छत्तीसगढ़रायपुर

CG News: लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, परिचित ही निकला मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार, 2 फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में 15 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस लूट की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी भवानी शंकर सारस्वत पीड़ित महावीर शर्मा का परिचित निकला। पुलिस ने लूट की पूरी रकम, एक दोपहिया वाहन और छह मोबाइल फोन सहित 17 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।

बता दें कि घटना 30 अप्रैल 2025 को रात करीब 7.45 बजे समता कॉलोनी, केदार अस्पताल के पीछे वाली गली में हुई। पीड़ित महावीर शर्मा, जो मूल रूप से राजस्थान के बिकानेर जिले के उदरासर गांव का रहने वाला है और पिछले चार साल से समता कॉलोनी में चन्द्रभुषण बागडिया के मकान में किराए पर रहता है, ने पुलिस को बताया कि वह होलसेल इलेक्ट्रिक सामान के मार्केटिंग का काम करता है। उस दिन वह अपने एक्टिवा वाहन से एम.जी. रोड से घर लौट रहा था, तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे धक्का देकर गिराया, सिर पर ईंट से हमला किया और 15 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

इस मामले में आजाद चौक थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(4) के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ में एक आरोपी राकेश भार्गव उर्फ कालू को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य चार आरोपियों भवानी शंकर सारस्वत (मास्टर माइंड), भवानी शंकर उर्फ लालजी, रवि शर्मा और गुनानंद प्रजापति को भी गिरफ्तार किया।

परिचित ने रची थी लूट की योजना-

पूछताछ में पता चला कि मुख्य साजिशकर्ता भवानी शंकर सारस्वत, जो रायपुर में बालाजी इलेक्ट्रिकल, गुरुनानक चौक के पास रहता है, पीड़ित महावीर शर्मा को अच्छी तरह जानता था। उसे पता था कि महावीर के पास बड़ी मात्रा में नकदी रहती है। लालच में आकर भवानी शंकर ने अपने साथियों रवि शर्मा और भवानी शंकर उर्फ लालजी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। इस योजना को अंजाम देने के लिए उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ निवासी योगेश को तीन लोगों राकेश भार्गव उर्फ कालू, गुनानंद प्रजापति और रामलाल को रायपुर भेजने के लिए कहा। भवानी शंकर ने इन तीनों को पीड़ित की हर छोटी-बड़ी जानकारी दी, जिसके आधार पर उन्होंने 30 अप्रैल को लूट को अंजाम दिया। लूट के बाद आरोपियों ने पीड़ित का एक्टिवा वाहन भी छीन लिया और उसे कुछ दूरी पर छोड़कर भाटापारा की ओर फरार हो गए।

बरामद सामान और फरार आरोपी-

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये की नकदी, लूटी गई एक्टिवा और छह मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 17 लाख रुपये) बरामद किए हैं। प्रकरण में दो आरोपी, योगेश और रामलाल, अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button